गोशाला का दौरा करते डीएम मानवेंद्र सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीएम मानवेंद्र सिंह ने विकास खंड छजलैट के ग्राम सादक मलूकपुर उर्फ खिचड़ी स्थित गोसंरक्षण केंद्र तथा उमरी कला स्थित कान्हां गोशाला का निरीक्षण किया। दोनों ही स्थानों पर उन्हें व्यवस्थाएं ठीक नहीं मिलीं। इस पर उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया है।
सादक मलूकपुर उर्फ खिचड़ी में पशु प्रसार अधिकारी को निलंबित कर दिया। डीएम सबसे पहले वृहद गो संरक्षण केंद्र सादक मलूकपुर उर्फ खिचड़ी पहुंचे। वहां उन्हें गोवंशों की स्थिति ठीक नहीं मिली। उचित देखभाल के अभाव में गोवंश भी काफी दुर्बल दिखाई दिए।
जिसे गंभीरता से लेते हुए पशु प्रसार अधिकारी जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया। गोवंश संरक्षण का कार्य देखने के लिए लगाए गए नोडल ऑफिसर का भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएम ने वहां गोवंशों की देखभाल के प्रत्येक ग्राम पंचायत से दो-दो मनरेगा श्रमिकों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
इसी तरह 20 गोपालकों को भी तैनात करने का आदेश दिया। इसके बाद डीएम ने उमरीकलां स्थित कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। वहां भी उचित व्यवस्थाएं नहीं पाई गईं। खराब व्यवस्था के लिए गोवंश पर लगाए गए नोडल ऑफिसर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उमरी कलां का स्पष्टीकरण तलब किया।
यहां निरीक्षण के दौरान तीन गोपालक उपस्थित मिले। एक अनुपस्थित मिला। बताया गया कि वहां पांच गोपालक लगाए गए हैं। डीएम ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।