Moradabad: तापमान गिरने के बाद भी डेंगू के मरीजों में उछाल, चार और लोगों की मौत, गांवों में नहीं मिल रही राहत

Moradabad: तापमान गिरने के बाद भी डेंगू के मरीजों में उछाल, चार और लोगों की मौत, गांवों में नहीं मिल रही राहत



मुरादाबाद जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद रात में अब सर्दी का एहसास होने लगा है। न्यूनतम तापमान में धीमे धीमे लेकिन लगातार गिरावट हो रही है। इसके बावजूद डेंगू व बुखार के मरीज कम नहीं हो रहे हैं। शनिवार को जिले में चार और लोगों की मौत हो गई है। साथ ही डेंगू के 25 मरीज मिले हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस बार डेंगू लंबा चल रहा है और मरीजों को ठीक होने में भी ज्यादा समय लग रहा है।

शनिवार को ठाकुरद्वारा में वार्ड एक निवासी राकेश की पत्नी सुशीला (45) की मौत हो गई। उन्हें चार दिन पहले तेज बुखार आया। एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था। हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजन काशीपुर भी ले गए लेकिन जान नहीं बच सकी। कुंदरकी के ग्राम मल्हीपुर महमूदा नगला में डेंगू से रामू (26) की मौत हो गई।

सात दिन पहले से रामू को बुखार आया था। मुरादाबाद के सांई अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पाकबड़ा के गांव महलकपुर माफी में 23 वर्षीय सोनू की बुखार से मौत हो गई। उसे पांच दिन पहले बुखार आया था। शनिवार सुबह चार बजे उसने दम तोड़ दिया।

इसके अलावा मूंढापांडे के गांव वीरपुर थान में डेंगू से 13 वर्षीय बालक सीशान की मौत हो गई। उसके पिता भूरा ने बताया कि 12 घंटे पहले ही बच्चे को बुखार आया था। टीएमयू में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पिछले वर्ष अक्तूबर में सामान्य थी स्थिति

पिछले वर्ष से डेंगू के मामलों की तुलना की जाए तो अक्तूबर में स्थिति सामान्य थी। डेंगू के इक्का-दुक्का मरीज ही सामने आ रहे थे। जबकि इन दिनों अस्पतालों में मरीज भरे हुए हैं। जिला अस्पताल में बुखार व डेंगू वार्ड के सभी बेड़ फुल हैं। वहीं निजी अस्पतालों में लोग अपने घरों से बेड ले जाकर भर्ती हो रहे हैं।

गांधी नगर के अस्पतालों में यह स्थिति देखने को मिली। इसी तरह गांवों में झोलाछाप की दुकानों पर भी मरीजों की भीड़ लगी है। रतनपुर कलां, बघी गोवर्धनपुर आदि गावों में लोगों को घरों में ड्रिप लगाई जा रही हैं।

अब तक मिल चुके हैं डेंगू के 900 से ज्यादा मरीज

जिले में अब तक डेंगू के 900 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं, जोकि पिछले वर्ष से ज्यादा हैं। डेंगू के मामलों में प्रदेश के सभी जिलों में मुरादाबाद कई दिन तक सर्वाधिक प्रभावित रहा। अब तक 80 से ज्यादा लोग जिले में बुखार व डेंगू से जान गवां चुके हैं। हालांकि विभागीय आंकड़ों में मौत की वजह कुछ और ही है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग गांवों में शिविर लगाकर लोगों को दवा वितरित कर रहा है। हर दिन 1000 से ज्यादा मरीज डॉक्टरों द्वारा देखे जा रहे हैं।

इस तरह है तापमान व डेंगू का आंकड़ा

7 अक्तूबर 23 डिग्री 28

8 अक्तूबर 21 डिग्री 37

9 अक्तूबर 24 डिग्री 0

10 अक्तूबर 24 डिग्री 27

11 अक्तूबर 22 डिग्री 37

12 अक्तूबर 20 डिग्री 38

डेंगू का मामले तापमान के साथ घटने लगते हैं लेकिन इस बार यह बुखार समय ले रहा है। इलाज भी लंबा चल रहा है और कमजोरी जाने में समय लग रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है। बस ध्यान रखें कि डेंगू के दौरान शरीर में पानी की कमी न हो। लक्षण प्रतीत हों तो फौरन सरकारी अस्पताल पहुंचें। – डॉ. राजेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *