दिल्ली पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छजलैट थाना क्षेत्र के ढाकी गांव निवासी सिपाही जोगेंद्र शर्मा की पत्नी ने दिल्ली के मुनिरका में किराये के मकान में अपने दो मासूम बेटों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। तीनों के शव घर में ही बिस्तर पर पड़े मिले। यह जानकारी मिलते ही छजलैट से परिजन दिल्ली रवाना हो गए।
ढाकी गांव निवासी बृजेश शर्मा सेना से सेवानिवृत्त हैं। वह परिवार के साथ मुरादाबाद में दीनदयालनगर में रहते हैं। उनका बेटा जोगेंद्र शर्मा उर्फ लवकुश एनसीबी में कांस्टेबल है और दिल्ली में तैनात है। जोगेंद्र के परिवार में पत्नी वर्षा (27), चार वर्षीय बेटा अभिमन्यु, ढाई वर्षीय पुत्र वियांश थे।
दिल्ली पुलिस को रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जोगेंद्र के मुनिरका निवासी पड़ोसी ने फोन कर वारदात की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो जोगेंद्र के मकान का दरवाजा अंदर से बंद है। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर घुसी तो बिस्तर पर वर्षा, अभिमन्यु, वियांश के शव पड़े थे।
जोगेंद्र के परिजनों ने बताया कि उन्हें दिल्ली से बच्चों की हत्या कर वर्षा द्वारा आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली है। वर्षा का मायका अमरोहा के शकरपुर में है। जोगेंद्र शर्मा से छह साल पहले उसकी शादी हुई थी। वारदात के समय जोगेंद्र घर पर नहीं था।