Moradabad: बेटी ने दूसरे समुदाय के युवक से किया प्रेम विवाह, घर छोड़ चुके युवती के पिता की मारपीट में मौत

Moradabad: बेटी ने दूसरे समुदाय के युवक से किया प्रेम विवाह, घर छोड़ चुके युवती के पिता की मारपीट में मौत



युवती के पिता की हत्या के बाद मौके पर मौजूद पुलिस।
– फोटो : संवाद

विस्तार


भोजपुर में बेटी के प्रेम प्रसंग के कारण गांव छोड़ चुके पिता की लड़के पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पूरा परिवार पांच महीने से गांव से बाहर रह रहा था। बृहस्पतिवार को गांव पहुंचे पर लड़के पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान मारपीट में युवक के पिता की मौत हो गई। परिवार इस कदर डरा सहमा था की परिवार को गांव छोड़ने पुलिस गई थी।

इसके बावजूद यह घटना हो गई। युवती के परिजनों ने दूसरे पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस अफसरों का दावा है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि संभवत: हार्ट अटैक से मौत हुई है। भोजपुर थाना क्षेत्र के अक्का भीकनपुर निवासी अरशद हुसैन (52) किसान थे। उनके परिवार में पत्नी नसीम जहां, छह बेटे और तीन बेटियां हैं।

अरशद हुसैन की शादीशुदा बेटी 24 मई को गांव के ही दूसरे समुदाय के साथ चली गई थी। इस मामले में अरशद की ओर से पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। पुलिस ने युवती को बरामद करने के बाद उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। तब युवती ने युवक के साथ रहने की बात कही थी।

कोर्ट के आदेश पर युवती को प्रेमी के साथ भेज दिया था। तब से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। उस वक्त युवक का परिवार भी गांव से भाग गया था। बृहस्पतिवार दोपहर करीब पौने तीन बजे पुलिस टीम युवक की मां और भाई को उनके घर छोड़ने गई थी। पुलिस टीम गांव से निकल गई थी।

इसके बाद युवती के पिता अरशद हुसैन और अन्य लोग पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान अरशद हुसैन की मौत हो गई। अरशद के बेटे मुरसद अली ने आरोप लगाया है कि घटना के समय उसके पिता नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे।

इसी दौरान युवक की मां और भाई ने उन पर हमला किया। उन्हें सड़क पर गिराकर सीने में लात घूसे मारे है। जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने ही एसपी देहात संदीप कुमार मीना और सीओ कांठ अंकित तिवारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के अलावा ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए हैं। 

गांव से बाहर रह रहे हैं युवक और युवती

मामला कोर्ट में जाने के बाद जब कोर्ट ने दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी तब से युवक और युवती के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र में रहा रहा है। वहीं उसके परिवार के अन्य लोग भी मुरादाबाद में ही दूसरे स्थान पर रह रहे थे। बृहस्पतिवार को पांच माह बाद परिवार के लोग गांव पहुंचे थे।

गांव में तनाव, पुलिस और पीएसी तैनात

पिछले पांच माह से दोनों परिवारों के बीच रंजिश चल आ रही थी। जिस कारण युवक के परिजन भी गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदारी में रह रहे थे। उन्होंने पुलिस अफसरों को प्रार्थनापत्र देकर गांव में जाने की अनुमति मांगी थी। बृहस्पतिवार को पुलिस उन्हें गांव में छोड़ने गई थी।

इसी दौरान फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल के अलावा पीएसी की भी तैनाती कर दी गई है। एसपी देहात ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में फ्लैग मार्च किया। जिससे गांव में किसी तरह का विवाद न हो सके।

दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसी दौरान अरशद हुसैन की मौत हुई है। शरीर पर किसी तरह का कोई चोट का निशान प्रतीत नहीं हो रहा है। संभवत: हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। फिर भी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाए। –संदीप कुमार मीना, एसपी देहात



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *