कैलाश विजयवर्गीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय के बयान लगातार चर्चाओं में हैं। उन्होंने बुधवार को बाणगंगा में आयोजित लाड़ली बहनों के सम्मेलन में कहा कि मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। संगठन मुझे बड़ी जिम्मेदारी भी देगा। विजयवर्गीय के बयान से राजनीतिक हलको में बड़ी चर्चा है, क्योंकि मुख्यमंत्री की दौड़ में विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है।
विजयवर्गीय ने सम्मेलन में कहा कि वे जिस विधानसभा क्षेत्र में विधायक रहे हैं, वहां विकास की गंगा बही है। मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं, मुझे संगठन बड़ी जिम्मेदारी भी देगा। बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी, तो इस विधानसभा में काम भी बड़े-बड़े होंगे।
विजयवर्गीय ने सम्मेलन में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को लेकर कहा कि वो जो बांटे रख लेना, लेकिन अपने मन की करना। वो साड़ी देने आए तो कहना कि वैसी साड़ी दो, जैसी अपनी सगी बहनों को देते हो। एक नंबर विधानसभा की जनता मांगने वाली नहीं देने वाली है। उन्होंने कहा कि संजय ने कुछ नहीं कमाया, उसके पिता ने कमाया है।
मेरे टिकट से अफसरों की नींद उड़ गई
विधानसभा के एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि एक नंबर विधानसभा क्षेत्र से मेरा टिकट तय होने के बाद अफसरों की नींद उड़ गई है। मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अफसर नहीं है, जो मेरी बात टाल दे। इस विधानसभा क्षेत्र के काम अफसर भी नहीं रोक पाएंगे।