Our Social Networks

MP Elections: मध्यप्रदेश चुनाव के लिए AAP ने किया 10 उम्मीदवारों का एलान, पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम

MP Elections: मध्यप्रदेश चुनाव के लिए AAP ने किया 10 उम्मीदवारों का एलान, पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम

[ad_1]

MP Elections AAP announced 10 candidates for MP Assembly Elections 2023

सीएम अरविंद केजरीवाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। आप पार्टी ने भोपाल के गोविंदपुरा और हुजूर सहित दस विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा की है। भोपाल के हुजूर ने डॉ. रविकांत द्विवेदी को आप ने उम्मीदवार बनाया है। डॉ. द्विवेदी के घर व ठिकानों पर 2014 में लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा था। लोकायुक्त पुलिस द्विवेदी के खिलाफ अदालत में चालान भी प्रस्तुत कर चुकी है।

वहीं सीधी के चुरहट से अजेंद्र गोविंद मिश्रा को टिकट दिया है। गजेंद्र सीधी से भापजा के पूर्व सांसद डॉ. गोविंद मिश्रा के बेटे हैं। आप द्वारा जारी की सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सेंधवा के लिए संजय दुबे, गोविंदपुरा में सज्जन सिंह परमार, हुजूर में डा. रविकांत द्विवेदी, दिमनी में सुरेंद्र सिंह तोमर, मुरैना में रमेश उपाध्याय, पेटलावद (एसटी) में कोमल दामोर, सिरमौर में सरिता पांडे, सिरोंज में आइएस मोर्य, चुरहट में अनेंद्र गोविंद मिश्रा राजन और महाराजपुर के लिए इंजी. रामजी पटेल को प्रत्याशी बनाया है। आप की यह सूची दिल्ली से जारी की गई है। रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा से उम्मीदवार सरिता पांडे भी पूर्व मंत्री की बेटी हैं।

इन 10 सीटों पर मौजूदा विधायकों के नाम

  • सेवढ़ा सीट पर मौजूदा विधायक कांग्रेस के घनश्याम सिंह हैं
  • गोविन्दपुरा सीट से बीजेपी की कृष्णा गौर विधायक हैं
  • हुजूर सीट से बीजेपी के रामेश्वर शर्मा विधायक हैं
  • दिमनी सीट से कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर विधायक हैं
  • मुरैना से कांग्रेस के राकेश मावई विधायक हैं 
  • पेटलावद सीट से कांग्रेस के वालसिंह मैड़ा विधायक हैं
  • सिरमौर से बीजेपी के दिव्यराज सिंह विधायक हैं
  • सिरोंज सीट से बीजेपी के उमाकांत शर्मा विधायक हैं
  • चुरहट से बीजेपी के शरदेंदु तिवारी विधायक हैं
  • महाराजपुर से कांग्रेस के नीरिज विनोद दीक्षित विधायक हैं

आम आदमी पार्टी की पहली लिस्ट में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, उनमें पांच सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी और पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। इस साल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतर कर अपनी किस्मत आजमाने वाली है। दिल्ली और पंजाब में जीत हासिल करने के बाद अब छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान पर आम आदमी पार्टी की नजर है। 



[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *