कटनी जिले में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
– फोटो : Social Media
विस्तार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चे घर से खेलने जाने का कहकर निकले थे, फिर तालाब किनारे नहाने पहुंच गए। शाम तक जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो घरवालों ने तलाश की, तब घटना का पता चला।
जानकारी के अनुसार घटना कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के धरमपुरा जलाशय की है। बताया गया कि यहां नैगवां में रहने वाले चार मासूमों की पानी में डूबकर मौत हो गई। उनकी पहचान शशि प्रताप सिंह (14), सौर्य सिंह (13), मयंक यादव (13), धर्मवीर वंशकार (11) के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार का दिन था। इसलिए मोहल्ले के चारों बच्चे खेलने के लिए निकले। इनके पास दो साइकल भी थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू कराई गई तो बच्चो के कपड़े और साइकल बड़े जलाशय के किनारे मिले। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों द्वारा बच्चों के कह शवों को तालाब से बाहर निकलवाया है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें 5-5 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता राशि दी गई। साथ ही आरबीसी 6-4 के प्रावधान के तहत परिजनों को चार लाख रुपयों की सहायता की राशि स्वीकृत की है।