सीएम शिवराज
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जबलपुर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे सीएम शिवराज ने एलान किया है कि अब अविवाहित लड़कियों को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फायदा दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने कहा, लाड़ली बहनों का परिवार एक करोड़ 32 लाख का हो गया है। अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी 450 रुपये में दिया जाएगा।
बता दें, 11 सितंबर को सीएम ने लाड़ली बहना योजना में महिलाओं की आयु सीमा घटाने का भी एलान किया था। सीएम ने आयु सीमा घटाकर 23 से 21 साल की है। उसके बाद 21 साल की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं। सीएम शिवराज के इस घोषणा के बाद ऐसी बहनें जो 21 साल से अधिक हैं और जिन्होंने विवाह नहीं किया, वे लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पात्र हैं। उनका नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा।
लाड़ली बहनों का परिवार 1 करोड़ 32 लाख का हो गया है।
अब अविवाहित बहनों का नाम भी लाड़ली बहना योजना में जोड़ा जाएगा। साथ ही रसोई गैस सिलेंडर भी ₹450 में दिया जाएगा।
: माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी#BJPKiJanAashirvadYatra pic.twitter.com/PAhbWjFISN
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 22, 2023
सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा कि लाड़ली बहन योजना लागू करने के बाद सास के भी सूर बदल गए हैं। योजना के बाद बहनों के पतिदेव के बोल भी बदल गए हैं। बहनों के पति देव हर महीने पूछते हैं अकाउंट में पैसा आया की नहीं। धरती के संसाधनों पर बहनों का भी अधिकार है, मैंने पैसा नहीं दिया अपनी बहनों को सम्मान दिया है।