शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ
कांग्रेस और भाजपा मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह जुट गई है। उम्मीदवारों की सूची तय करने के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी हुई। 15 जीआरजी स्थित पार्टी के वॉर रूम में हुई बैठक में 100 सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। दूसरी तरफ बीजेपी में भी 64 सीटों को लेकर मंगलवार रात चर्चा हुई। बुधवार को भी पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इसमें पार्टी इन सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा सकती है।
60 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है कांग्रेस
दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ के.सी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला और भंवर जितेन्द्र सिंह मीटिंग करते रहे। सूत्रों की मानें तो प्रदेश के सभी नेताओं ने अपने अपने क्षेत्रों दावेदारों की सूची कमेटी को सौंप दी है। इससे पहले मंगलवार को भी दिग्गज नेताओं की यह बैठक साढ़े चार घंटे तक चली थी। इसमें करीब 100 सीटों पर चर्चा की गई थी।
सूत्रों का कहना है कि पार्टी लंबे समय से हार रही 66 सीटों पर जल्द ही टिकट घोषित कर सकती है। इसके अलावा पार्टी उन सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर सकती है,जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के विधायक है। जिनकी सर्वे रिपोर्ट भी अच्छी है। वर्तमान में कांग्रेस के 96 विधायकों में से करीब 35 विधायक ऐसे हैं, जिनके टिकट काटे जा सकते हैं। इन सीटों को छोड़कर करीब 60 विधायकों के टिकट घोषित किए जा सकते हैं।
भाजपा में भी 64 सीटों पर चल रहा मंथन
इधर, बीजेपी में भी मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर 64 सीटों पर मंथन चल रहा है। सोमवार रात दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की जेपी नड्डा, अमित शाह और बीएल संतोष के साथ करीब चार घंटे तक बैठक हुई।
इसके बाद देर रात करीब डेढ़ बजे सीएम शिवराज और भूपेन्द्र यादव भोपाल पहुंचे। बैठक में करीब 45 हारी हुई सीटों पर नामों पर सहमति बन गई है। बुधवार शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। इसमें फिर से उम्मीदवारों के नामों पर फिर से चर्चा होगी। उम्मीद है कि पार्टी 60 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है।