Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार को लगा करारा झटका, गाजीपुर-मऊ में 73 लाख से अधिक की संपत्ति ईडी ने की अटैच

Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार को लगा करारा झटका, गाजीपुर-मऊ में 73 लाख से अधिक की संपत्ति ईडी ने की अटैच



Mukhtar Ansari
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर आर्थिक चोट जारी है। वाराणसी जोन की पुलिस के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग भी लगातार कार्रवाई कर रही है। शनिवार को ईडी ने मुख्तार अंसारी की 73.43 लाख से अधिक की जमीन, एक इमारत और बैंक में जमा राशि अटैच की। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है।

करीब चार दशक तक जरायम जगत में रहने वाले पूर्व विधाय बाहुबली बीते कई वर्षों से जेल में बंद है। वर्षों तक कानून को खिलौना समझने वाले, हर मामले में सजा से बचने वाले मुख्तार के लिए अब बाहर निकलने के रास्ते अब करीब-करीब बंद है। वाराणसी के अवधेश राय हत्याकांड मामले में उसे उम्रकैद की सजा मिली है। इसके अलावा भी कई अन्य मामलों में मुख्तार अंसारी सजाएफ्ता है।

बीते छह साल में मुख्तार अंसारी की अरबों की संपत्ति पर चोट जारी है। साल 2017 से 15 अगस्त 2022 तक दो अरब 80 करोड़ की संपत्तियों पर बुलडोजर गरजा और एक अरब 82 करोड़ से भी अधिक की धनराशि गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई। मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में सबसे अधिक ध्वस्तीकरण और जब्तीकरण की कार्रवाई हुई।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *