सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुंबई में खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से संबंधित मुद्दों पर गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन के लिए सीपीएम नेता बृंदा करात और आल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेंस एसोसिएशन (AIDWA) की सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) मुख्यालय के पास आजाद मैदान में मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं ने हाथों में राशन का अधिकार लिखे बैनर और पोस्टर के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। एआईडीडब्ल्यूए का कार्यालय भी उसी इलाके में है। संगठन ने सड़क किनारे प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया था और आजाद मैदान में प्रदर्शन करने के लिए कहा था।
बाद में प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से मंत्रालय में मुलाकात की थी और अपनी मांग उनके सामने रखी थी। शाम को आजाद मैदान पुलिस ने बृंदा करात और संगठन जुड़ी महिलाओं के खिलाफ गैरकानूनी तरीके से प्रदर्शन करने के लिए केस दर्ज किया। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मुंबई के मीरा रोड पुलिस थाने में ‘सनातन धर्म’ पर टिप्पणी को लेकर डीएमके नेता और तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 153 ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है।