मुंद्रा पोर्ट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) के प्रमुख बंदरगाह मुंद्रा पोर्ट पर दुनिया के बड़े जहाजों में से एक एमवी एमएससी हैमबर्ग पहुंचा है। एमवी एमएससी हैमबर्ग 399 मीटर लंबा और 54 मीटर चौड़ा जहाज है। एपीएसईजेड ने एक बयान में कहा, जहाज का आकार चार फुटबॉल मैदानों के बराबर है। बयान में कहा गया कि मुंद्रा सबसे लंबे जहाज में से एक है। एमवी एमएससी हैमबर्ग जहाज का आकार चार फुटबॉल मैदानों के बराबर है।
कंपनी ने कहा कि 2015 में निर्मित कंटेनर जहाज एमवी एमएससी हैमबर्ग मुंद्रा पोर्ट पर दो जुलाई को पहुंचा। मुंद्रा पोर्ट पर सभी सेवाएं बहाल हो गई हैं, जिन्हें चक्रवात बिपरजॉय के कारण अस्थायी रूप से रोक दिया था। एपीएसईजेड का प्रमुख बंदरगाह भारत में सबसे बड़ी एकीकृत परिवहन उपयोगिता है और विविधीकृत अदानी समूह का एक हिस्सा है।