सीएम योगी आदित्यनाथ भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में पहुंचे। तीर्थ के जीर्णोंद्धारक, शिक्षा ऋषि, वीतराग स्वामी कल्याणदेव जी महाराज के समाधि मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की। अक्षय वटवृक्ष की परिक्रमा की। स्वामी ओमानंद महाराज के साथ पूजा अर्चना कर गंगा आरती में भाग लिया। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि उत्तराखंड से रतमऊ नदी के जरिए सोलानी में गंगा का 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। गंगा की धारा आने से श्रद्धालुओं के बीच खुशी रही।
भागवत प्रवक्ता अचल कृष्ण शास्त्री ने पूजन कराया। सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी पूजन में भाग लिया। सीएम योगी ने स्वामी कल्याणदेव संग्रहालय में महान संत विभूति से जुड़ी स्मृतियों का अवलोकन किया। पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद ने उन्हें अपनी गद्दी पर साथ बैठाया। तीर्थ में गंगा की जलधारा लाने पर अभिनंदन किया।
आठ भाषाओं में प्रकाशित शुकतीर्थ साहित्य तथा स्वामी कल्याणदेव जी का अभिनंदन ग्रंथ प्रदान किया। स्वामी ओमानंद ने कहा कि पौराणिक शुकतीर्थ का जीर्णोद्धार पूज्य गुरुदेव ने अपने तप, त्याग और पुरुषार्थ से किया था। ट्रस्ट सचिव कुंवर देवराज पवार, कुलपति एवं ट्रस्ट कोषाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र शर्मा, ट्रस्टी ओमदत्त देव, अनुज शर्मा, रमेश मलिक, निधीश राज गर्ग ने सीएम का स्वागत किया।
पौधरोपण कर गायों को खिलाया चारा
स्वामी कल्याण देव हेलीपैड पर उतरे सीएम योगी ने सामाजिक वानिकी विभाग की ओर से आयोजित पौधरोपण अभियान में भाग लिया। प्रधानाचार्य गिरीश चंद्र उप्रेती के नेतृत्व में मंत्र पाठ हुआ। सीएम वहां से सीधे पैदल ही श्री शुकदेव गोशाला में पहुंच गए और गायों को चारा और गुड़ खिलाया। स्वामी भरतदेव महाराज और सीताराम महाराज से गायों की जानकारी ली। सीएम योगी स्वामी ओमानंद को अपनी कार में साथ लेकर जनसभा में गए।
सीएम ने स्वामी ओमानंद की कुटिया में खाई खीर और जवे
मुजफ्फरनगर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा से पहले श्री शुकदेव आश्रम में करीब 30 मिनट पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द के साथ भक्तिभाव से रहे। उन्होंने श्री शुकदेव मंदिर में मंत्रपाठ करने वाले संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों से पूछा- कहां के रहने वाले हो, किस कक्षा में पढ़ते हो। सीएम ने विद्यार्थियों से कहा कि सरकार जल्द ही संस्कृत गुरुकुलों और विद्यालयों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।