पति की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी क्षेत्र में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर शौहर की हत्या कर दी। शव शौचालय के लिए बनाए गए गड्ढे में दबा दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। प्रशासन की अनुमति के बाद ही गड्ढा खुदवाया जाएगा और शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
जानकारी के अनुसार मांडला गांव निवासी सागर छह जून को संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। परिजनों ने थाने में सूचना दी। बुधवार रात रिश्तेदारों और परिजनों ने सागर की पत्नी आशिया और सौतेले भाई सुहैल पर अंदेशा जताते हुए सख्ती से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: B.Ed Entrance Exam: कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई बीएड की प्रवेश परीक्षा
पूछताछ में दोनों ने हत्या की बाद स्वीकार की। परिजनों ने पुलिस बुलाकर दोनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि आशिया और सुहैल के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका सागर विरोध करता था। इसके बाद दोनों ने मिलकर सागर की हत्या कर डाली।
दोनों ने हत्या कर निर्माणाधीन मकान में बनाए गए शौचालय के गड्ढे में शव दबा दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। शव निकाले जाने के लिए प्रक्रिया चल रही है।