मकान की छत गिरने से दो की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मुजफ्फरनगर जनपद में मूसलाधार बारिश के बाद एक नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम बच्चों की जान चली गई। दरअसल यहां बारिश के कारण एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। इससे परिवार मलबे में दब गया। मलबे में दबने से दो किशोरों की मौत हो गई जबकि अन्य परिजन घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। गांव नसीरपुर में सुबह 7:30 बजे अत्यधिक बारिश के चलते इदरीश पुत्र नत्थू का मकान गिर गया। परिवार मलबे में दब गया।
यह भी पढ़ें:Mission 2024: आज मेरठ की जनता की नव्ज टटोलेंगे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, करेंगे जनसभा