कार्यकर्ता सम्मान सह भोज कार्यक्रम में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में जदयू का कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कई राज्यों में तो अति पिछड़ा वर्ग है ही नहीं। जो देश के प्रधानमंत्री हैं वह भी कई बार अति पिछड़ा बन जाते हैं। ललन सिंह ने कहा कि गुजरात में तो अति पिछड़ा वर्ग है ही नहीं, गुजरात में पिछड़ा वर्ग है। जिस समाज में जिस जाति में वह पैदा लिए उस समय वह पिछड़ा वर्ग नहीं था। जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब उस जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया।