Nath Corridor : भगवान शिव को समर्पित होंगे बरेली के आठ चौराहे, बदले जाएंगे नाम; प्रस्ताव पर लगी मुहर

Nath Corridor : भगवान शिव को समर्पित होंगे बरेली के आठ चौराहे, बदले जाएंगे नाम; प्रस्ताव पर लगी मुहर



बरेली के प्रमुख चौराहों के बदले जाएंगे नाम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बरेली नाथ कॉरिडोर में शहर के प्रमुख आठ चौराहे भगवान शिव के परिवार को समर्पित होंगे। इन चौराहों को शिव, गणेश और  कार्तिकेय के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को कमिश्नरी सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर अंतिम मुहर भी लग गई।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने नाथ कॉरिडोर के तहत चौराहों व शिव मंदिरों के सुंदरीकरण और सड़कों के सुधार का प्रस्तुतीकरण जनप्रतिनिधियों के सामने रखा और सुझाव भी लिए। बीडीए वीसी ने बताया कि पहले चरण में शाहजहांपुर रोड, बीसलपुर रोड, बदायूं रोड, रामपुर रोड व डेलापीर रोड को छह लेन किया जा रहा है। डिवाइडर और स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- Eid al-Adha 2023 Date: दरगाह आला हजरत से एलान, 29 जून को मनाई जाएगी बकरीद; सलमान हसन खान ने की अपील

नाथ कॉरिडोर के तहत 32 किमी की सड़कों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जा रहा है। बैठक में सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, महापौर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक संजीव अग्रवाल, राघवेंद्र शर्मा, श्याम बिहारी लाल, एमपी आर्या, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *