देशभर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, हालांकि गुजरात से मिल रही खबरें चिंता बढ़ाने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में गरबा डांस के दौरान करीब 10 लोगों की हार्ट अटैक-कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। मृतकों में एक 13 वर्षीय युवक भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नवरात्रि के पहले छह दिनों में, 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को हृदय संबंधी समस्याओं के लिए 521 और सांस फूलने की समस्या के लिए 609 कॉल प्राप्त हुईं। इनमें से ज्यादातर गरबा पांडालों से हैं।
राज्य सरकार ने गरबा स्थलों के पास सभी लोगों को अपनी सेहत को लेकर अलर्ट रहने की सलाह दी है। पांडालों में कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण देने और प्रतिभागियों के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी सलाह दी गई है। आइए जानते हैं कि गरबा पांडालों में हृदय संबंधी समस्याओं के मामले क्यों बढ़ रहे हैं और अगर आप भी पांडालों में जाते हैं तो बचाव के लिए क्या उपाय करते रहने की सलाह दी गई है?