10:59 AM, 06-Jul-2023
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को लेकर सियासी संकट जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर शरद पवार और अजित पवार के बीच चल रही चाचा बनाम भतीजे की लड़ाई में एक नया मोड़ आया है। एक टीवी इंटरव्यू में अजित पवार गुट के नेता उमेश पाटिल ने खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता कि शरद पवार को किस बैठक में शीर्ष पद से हटाया गया। पढ़ें पूरी खबर…
10:16 AM, 06-Jul-2023
NCP Crisis LIVE: दिल्ली में राकांपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, शरद पवार पार्टी नेताओं को जुटाने की करेंगे कोशिश
सियासी संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। खुद पवार मुंबई से सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। महाराष्ट्र में पार्टी के टूटने के बाद शरद पवार इस बैठक के जरिए एनसीपी के नेताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।