New Bikes In July: जुलाई में लॉन्च होने को तैयार, तीन दमदार बाइक्स, जानें किनसे होगा मुकाबला

New Bikes In July: जुलाई में लॉन्च होने को तैयार, तीन दमदार बाइक्स, जानें किनसे होगा मुकाबला



भारतीय बाजार में लगातार नए वाहनों को पेश किया जा रहा है। इसी क्रम में जुलाई महीने में तीन बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा। यह किन खूबियों के साथ आएंगी और किस कंपनी की ओर से इन बाइक्स को लॉन्च किया जाएगा। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।



हॉर्ले डेविडसन 400

अमेरिकी कंपनी हॉर्ले डेविडसन की ओर से भारतीय बाजार में एक्स 440 बाइक को लॉन्च किया जाएगा। जुलाई के पहले हफ्ते में ही इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारतीय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर हॉर्ले डेविडसन इस नई बाइक को ला रही है। नाम के मुताबिक इस बाइक में कंपनी की ओर से 440 सीसी का इंजन दिया जाएगा। यह हॉर्ले की ओर से भारत में अब तक सबसे कम क्षमता के इंजन वाली बाइक होगी। इससे पहले कंपनी की ओर से 750 सीसी की क्षमता वाली बाइक को ऑफर किया जाता था। 440 सीसी के इंजन से माना जा रहा है कि करीब 25 से 30 बीएचपी के आस-पास की ताकत मिलेगी। वहीं कीमत की बात करें तो इसकी संभावित कीमत ढाई से तीन लाख रुपये के बीच हो सकती है। इसमें फीचर्स के तौर पर ड्यूल एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एप जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें –Electric Car And Bike: बिना खरीदे करें इलेक्ट्रिक कार और बाइक की सवारी, यह कंपनी दे रही शानदार ऑफर


ट्रॉयम्फ स्पीड 400

ब्रिटिश बाइक निर्माता ट्रॉयम्फ ने भी जुलाई महीने में दो बाइक को लॉन्च करना है। कंपनी की ओर से पहली बाइक स्पीड 400 होगी। इस बाइक में कंपनी की ओर से एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, 398 सीसी की क्षमता का इंजन, एबीएस, यूएसडी फॉर्क्स, मोनोशॉक सस्पेंशन, ट्यूबलैस टायर्स जैसे कई फीचर्स को दिया है। भारत में इस बाइक को पांच जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह बाइक ट्रॉयम्फ और बजाज ने मिलकर बनाई है। भारत में इसकी संभावित कीमत ढाई लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

यह भी पढ़ें – ABS In Bike: बाइक में एबीएस का क्या होता है फायदा, जानें कैसे बचाता है लोगों की जान


ट्रॉयम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स

स्पीड की तरह ही ट्रॉयम्फ की ओर से स्क्रैम्बलर 400 एक्स को भी पांच जुलाई को ही लॉन्च किया जाएगा। भारत में लॉन्च से पहले कंपनी ने दोनों बाइक्स को ब्रिटेन में ग्लोबल शोकेस किया था। स्क्रैम्बलर 400 एक्स में भी स्पीड 400 वाला इंजन होगा। लेकिन इसकी लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, टायर जैसे कुछ पार्ट्स में बदलाव होंगे। ट्रॉयम्फ की ओर से पेश की जाने वाली यह दोनों ही बाइक्स कंपनी की सबसे छोटी बाइक्स होंगी। इनके इंजन से बाइक्स को 40 पीएस की पावर और 37.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके अलावा इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी स्क्रीनस्क्रीन, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, राइड बाय वायर थ्रोटल, ऑल एलईडी लाइट्स, स्टेयरिंग लॉक और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजर के साथ ही 25 आधिकारिक एक्सेसरीज के विकल्प जैसी खूबियां मिलती हैं।

यह भी पढ़ें – Bike Care Tips: अगर आपकी बाइक का इंजन ऑयल भी जल्दी होता है काला, हो जाएं सावधान नहीं तो होगा बड़ा नुकसान


किनसे होगा मुकाबला

जुलाई में लॉन्च होने वाली तीनों बाइक्स 400 से 450 सीसी सेगमेंट में आएंगी। इन बाइक्स का भारतीय बाजार में मुकाबला केटीएम, बजाज, होंडा, जावा, रॉयल एनफील्ड, यज्डी जैसी कंपनियों की बाइक्स के साथ होगा।

यह भी पढ़ें –  Faulty Spark Plug: अगर कार में स्पार्क प्लग हो जाए खराब, होने लगते हैं ये चार बदलाव, कभी ना करें नजरअंदाज




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *