NIA का एक्शन: पंजाब के तीन और हरियाणा के चार गैंगस्टर भगोड़े घोषित, आतंकी अर्श डल्ला पर पांच लाख का इनाम

NIA का एक्शन: पंजाब के तीन और हरियाणा के चार गैंगस्टर भगोड़े घोषित, आतंकी अर्श डल्ला पर पांच लाख का इनाम



Punjab News:
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देश विरोधी गतिविधियों, टारगेट किलिंग और विस्फोटों में शामिल आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला और चंडीगढ़ के गैंगस्टर गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर उर्फ लक्की को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भगोड़ों की सूची में शामिल कर लिया है। इन पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है। इनके अलावा भगोड़ों की सूची में शामिल अन्य तीन गैंगस्टर पंजाब और चार हरियाणा के हैं। इन पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।

सूची में शामिल अधिकतर आरोपी विदेश में छिपे हैं। एनआईए ने आरोपियों पर यह इनाम आरसी-38 के तहत घोषित किया है। इन सभी के खिलाफ अगस्त 2022 में केस दर्ज किए गए थे। इस दौरान आठ आरोपियों पर केस दर्ज हुए थे। इनके अलावा कुछ कुछ अज्ञात गैंगस्टरों के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए थे। आरोपियों के बारे में फोन या ईमेल के जरिये सूचना दी जा सकती है। ईमेल पर सूचना info.nia@gov.in पर भेजनी होगी। इसके अलावा 01124368800 पर भी सूचना दी जा सकती है।

वारदात का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग

याद रहे कि आरसी-38 में उन लोगों पर आरोप है कि ये दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में देश विरोधी गतिविधियों, टारगेट किलिंग में शामिल थे। इसके साथ इन्होंने वारदातों का प्रचार करने के लिए साइबर स्पेस और सोशल मीडिया का उपयोग भी किया। कई गिरोह जेल से संचालित हो रहे हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *