पाकिस्तान का फैजान डोगर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के आंवला निवासी पेंटर तौहीद खान का दोस्त कराची का छात्र फैजान डोगर पाकिस्तानी राजनीतिक दल तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) से जुड़ा बताया जा रहा है। यह कट्टरपंथी विचारधारा वाला संगठन माना जाता है। कश्मीर मामले में नरमी बरतने पर अक्सर पाकिस्तानी सरकारों के विरोध में ही खड़ा हो जाता है। इसके अलावा गुजरात के धार्मिक संगठनों से भी उसका जुड़ाव निकल रहा है।
सोशल मीडिया एकाउंट पर की गई पड़ताल से पता लगा है कि फैजान डोगर कराची का निवासी है। स्नातक का छात्र है। गुजरात में सक्रिय संगठन एसडीआई के कार्यक्रम से संबंधित पोस्ट फैजान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। हालांकि, यह पोस्ट पुरानी है। इससे पता लगता है कि फैजान काफी पहले से भारत और यहां के संगठन को लेकर सक्रिय है। कार्यक्रम के पोस्टर पर एसडीआई गुजरात का लोगो लगा है। कई और संगठनों के नाम भी लिखे हैं।
ये भी पढ़ें- UP News: बरेली के तौहीद का पाकिस्तान से क्या है कनेक्शन, NIA करेगी पूछताछ; इस कारण आया रडार पर
इस पोस्टर पर एक मोबाइल नंबर दिया गया है, जिससे व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट किया जाता है। जैसा कि दिखाया गया है कि इससे इस्लामिक वेलफेयर मिशन के तहत ब्रॉडकास्ट किए जाते हैं। ब्रॉडकास्ट में किस तरह की चीजें शेयर की जाती हैं, यह जांच का विषय है। इस कार्यक्रम के पोस्टर फैजान तक कैसे पहुंचे और आंवला निवासी तौहीद इन संगठनों से जुड़ा है या नहीं, इसकी जांच एनआईए कर रही है।