तौहीद और पाकिस्तान फैजान की फेसबुक आईडी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के आंवला कस्बे का रहने वाला पेंटर तौहीद बेगुनाह है या उसका कोई आतंकी कनेक्शन है, ये राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विस्तृत जांच के बाद सामने आएगा। मगर ये बात सामने आ चुकी है कि कम पढ़े लिखे इस शख्स का पाकिस्तान के कराची में बैठे फैजान डोगर से पांच साल पुराना संपर्क है। सोशल मीडिया से इसी कनेक्शन का डाटा निकालकर उसके घर दबिश दी गई।
एनआईए टीम के कस्बे से जाने के बाद अमर उजाला ने तौहीद से बातचीत की। पता लगा कि 26 साल का तौहीद खान आठवीं पास है। कई साल से पुताई का काम कर रहा है। उसकी शादी तय होने के लिए कई जगह बात चल रही है। कस्बे में पुताई के काम में उसकी अच्छी साख है। अफसरों से लेकर व्यापारियों तक के यहां पुताई के ठेके लेता है।
ये भी पढ़ें- NIA Raid: आंवला के पेंटर का कराची कनेक्शन, पाकिस्तान से व्हाट्सएप पर आया था ये मैसेज, छापे के दौरान क्या कुछ..
उसने बताया कि सुबह 5:30 बजे जब टीम उसके घर में घुसी तो अधिकतर लोग सो रहे थे। टीम के चार सदस्यों के अंदर आने के बाद उनका परिचय कराकर पुलिस बाहर चली गई। इन लोगों ने करीब पांच घंटे तक उससे पूछताछ की। तौहीद के मुताबिक, टीम को आपत्तिजनक कुछ नहीं मिला, वरना उसे साथ ही ले जाती। अधिकारी उसके आधार व अन्य दस्तावेज के साथ ही बैंक पासबुक भी ले गए हैं। टीम के एक सदस्य ने उसके मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की। उसके बाद मोबाइल फोन जब्त कर लिया।