भगत सिंह छात्र मोर्चा की बीएचयू इकाई की अध्यक्ष आकांक्षा आजाद
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भगत सिंह छात्र मोर्चा की बीएचयू इकाई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की वाराणसी समेत कई शहरों में छापेमारी पर सवाल खड़े किए हैं। इकाई अध्यक्ष आकांक्षा आजाद ने कहा कि हम इस कार्रवाई का हर स्तर पर विरोध करेंगे। यह राजनीतिक विरोधियों की आवाज को बल पूर्वक दबाने का यह प्रयास है। आरोप लगाया कि एनआईए बीजेपी की एजेंसी की तरह काम कर रही है। केवल एनआईए ही नहीं बल्कि ईडी, एटीएस जैसी तमाम एजेंसियां सरकार की बी टीम बनकर केवल विरोधियों को दबाने का काम कर रही है।
आकांक्षा ने कहा कि मंगलवार को जो कार्रवाई हुई वह साजिश का हिस्सा है। लेकिन, हम इससे डरने वाले नहीं हैं। अब संगठन का काम और तेजी से करेंगे। आकांक्षा ने बताया कि पांच सितंबर को भोर में 5.30 बजे एनआईए की टीम तलाशी लेने पहुंची।
सर्व सेवा संघ से जुड़े पोस्टर की भी एनआईए ने ली जानकारी
पत्रकार रूपेश कुमार की रिहाई और कैमूर से गिरफ्तार रोहित व सर्व सेवा संघ से जुड़े पोस्टर को देखकर टीम ने सवाल किए। दस्तक मैगजीन देखकर सीमा और विश्व विजय के बारे में भी जानकारी ली।
ये भी पढ़ें: ‘भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के इरादे…’, यूपी के कई शहरों में छापे के बाद एनआईए ने क्या कहा?