निक्की हेली।
– फोटो : ट्विटर/निक्की हेली
विस्तार
अगले साल अमेरिका का नया राष्ट्रपति चुनाव जाएगा। इसके लिए सब अपनी उम्मीदवारी बढ़-चढ़कर पेश कर रहे हैं। एक तरफ पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता देखने को मिल रही है। वहीं, भारतीय मूल की अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली का मानना है कि राष्ट्रपति चुनावों के लिए ट्रंप पार्टी के उम्मीदवार नहीं होंगे।
सर्वे से खुलासा
हाल ही में एक सर्वे किया गया, जिससे पता चला है कि डोनाल्ड ट्रंप और रॉन डेसेंटिस के बाद लोकप्रियता रेटिंग के मामले में तीसरे स्थान पर 51 वर्षीय हेली हैं। वहीं, उनके भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवार विवेक रामास्वामी चौथे स्थान पर हैं।
रिपब्लिकन का कोई भी उम्मीदवार बेहतर
हेली ने रविवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अगले साल होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार होंगे। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि वह ही उम्मीदवार बनेंगी। हालांकि, हेली ने इस बात भी जोर दिया कि वर्तमान सत्ता में मौजूद लोगों से बेहतर रिपब्लिकन का कोई भी उम्मीदवार है।
अन्य सर्वे के अनुसार
सभी प्रमुख राष्ट्रीय सर्वों पर नजर रखने वाले रियलक्लीयर पॉलिटिक्स के अनुसार, ऐसे सभी सर्वेक्षणों के औसत की सूची में ट्रंप 53.6 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। उसके बाद डेसेंटिस 13 प्रतिशत, रामास्वामी 7.1 प्रतिशत और हेली छह प्रतिशत के साथ हैं।
संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत हेली ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन को दिए गए वोट उपराष्ट्रपति हैरिस के लिए है।
अमेरिकी लोगों पर भरोसा
हेली ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दोषी साबित होने तक वह निर्दोष है, लेकिन आप यह कह रहे हैं कि अमेरिकी लोग स्मार्ट नहीं हैं। अमेरिकी लोग किसी सजायाफ्ता अपराधी को वोट नहीं देने जा रहे हैं। अमेरिकी लोग ऐसे व्यक्ति को वोट देने जा रहे हैं जो आम चुनाव जीत सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे अमेरिकी लोगों पर भरोसा है। वे जानते हैं कि उन्हें क्या करने की जरूरत है। निक्की ने आगे कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि हम किसी ऐसे व्यक्ति को चुनें जो कमला हैरिस को हरा सके। उन्होंने कहा कि हम कमला हैरिस जैसी राष्ट्रपति नहीं चुन सकते। इसलिए मुझे लगता है कि मैं हमेशा रिपब्लिकन उम्मीदवार का ही समर्थन करूंगी।
युवा पीढ़ी को आगे आने दें
हेली ने यह भी कहा कि वह अमेरिकी सांसदों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए कार्यकाल-सीमा के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से कार्यकाल सीमा के पक्ष में हूं। मैं 75 वर्ष से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति के लिए मानसिक योग्यता परीक्षण के पूरी तरह से पक्ष में हूं और मैं इसे अपमानजनक नहीं कह रही हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग लंबे समय से पदों पर काम कर रहे हैं, उन्हें युवा पीढ़ी को आगे आने देना चाहिए।
डेमोक्रेट की समस्या नहीं
उन्होंने कहा कि हम जाना चाहते हैं और अपने बच्चों के लिए काम करना शुरू करना चाहते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे पास एक मजबूत राष्ट्रीय सुरक्षा और मजबूत आर्थिक नीति है। यदि ये व्यक्ति सत्ता छोड़ने से इनकार करते हैं तो हम ऐसा नहीं कर सकते। यह सिर्फ रिपब्लिकन या डेमोक्रेट की समस्या नहीं है।
हेली ने कहा कि यह संसदीय समस्या है। उन्हें पता होना चाहिए कि कब जाना है। अब समय आ गया है कि जिम्मेदारियां रुढ़िवादी नेताओं की नई पीढ़ी को सौंप दी जाएं, जो हमारे देश को एक बेहतर जगह पर ले जाना चाहते हैं।