निपाह वायरस के कारण केरल में पिछले दिनों तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
राज्य में अब तक छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है, इनके निकट संपर्क में आए लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार एक बयान में कहा कि निपाह से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की संख्या बढ़कर 1080 हो गई है, इसमें 122 से अधिक लोगों में उच्च जोखिम देखा गया है।
खबर है कि वायरस का प्रसार अब कोझिकोड जिले के साथ आसपास के हिस्सों में भी बढ़ता जा रहा है। मलप्पुरम में 22, वायनाड से एक और कन्नूर-त्रिशूर में तीन-तीन लोगों को संक्रमितों के निकट संपर्क वाला पाया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा, संक्रमण का जोखिम तेजी से बढ़ रहा है, सुरक्षात्मक रूप से सभी लोगों को बचाव के लिए प्रयास करते रहने की आवश्यकता है। वायरस के प्रसार का जिस तरह से अलग-अलग जिलों में भी बढ़ने का जोखिम देखा जा रहा है, इस खतरे को देखते हुए आसपास के राज्यों की भी अलर्ट रहने की आवश्यकता है। निपाह, बड़ा स्वास्थ्य जोखिम हो सकता है, यह कोरोना से बड़ा खतरा हो सकता है।