अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान क्या क्या हुआ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राहुल गांधी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से संसद सदस्यता बहाली के बाद राहुल गांधी ने संसद में जोरदार भाषण दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री आज तक मणिपुर नहीं गए क्या उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है। सेना एक दिन में शांति ला सकती है लेकिन आप ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि आप हिंदुस्तान में मणिपुर को मारना चाहते हो। आप भारत माता के रखवाले नहीं, भारत माता के हत्यारे हैं। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं। वैसे ही मोदी जी अमित शाह और अदाणी की बात सुनते हैं।