NRI Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
‘सुखजीत यहां से सारी संपत्ति को बेचकर इंग्लैंड जाना चाहते थे, लेकिन उनके परिवार के लोग ऐसा नहीं चाहते थे। उन्हीं ने हत्या कर उसे फंसा दिया।’ यह बात पति की हत्या में फांसी की सजा मिलने के बाद जेल पहुंची रमनदीप ने शनिवार शाम जेल अधीक्षक की काउंसलिंग के दौरान कही।
शनिवार को न्यायालय से सजा सुनाए जाने के बाद रमनदीप और मिट्ठू को जिला कारागार में दाखिल कर दिया गया। फांसी की सजा पाने वाली रमनदीप को जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने काउंसलिंग के उद्देश्य से बुलाया। उसके चेहरे पर चिंता, दहशत बिल्कुल नहीं थी।
जेल अधीक्षक के सवालों के जवाब भी फटाफट दिए। उससे काफी देर तक बातचीत के बाद भी फांसी की सजा को लेकर वह परेशान नजर नहीं आई। इसके बाद रमनदीप को महिला बंदियों के बीच भेजा गया। वहां भी उसका व्यवहार सामान्य रहा।
बेफिक्र दिखे रमनदीप और मिट्ठू, दाल-सब्जी खाई, पूरी रात सोए
पति की हत्या में फांसी की सजा मिलने के बाद रमनदीप के चेहरे पर चिंता की कोई लकीर नहीं दिखी। ऐसा ही हालत उसके प्रेमी मिट्ठू का रहा। जेल में दोनों ने शाम को दाल-सब्जी और रोटी खाई और पूरी रात सोए और जेल नियम के अनुसार सवेरे जल्दी जाग गए।