नूहं में बवाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नूंह में मेवात दर्शन शोभायात्रा में झगड़ा हो गया है। गोली चलने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि नूंह शहीदी पार्क के पास झगड़ा हुआ है। अभी यह पता नहीं लग पाया किस किसके बीच में झगड़ हुआ है। इलाके में भारी तनाव है। दोनों तरफ से पथराव जारी है। कई वाहन फूंकेने की खबर है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं। वहां की हवाई फायर भी हुए हैं। नूह का बाजार बंद हो गया है।