नूंह हिंसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नूंह हिंसा के दोषियों के खिलाफ शासन और प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने बताया कि नूंह में ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा में हुई हिंसा को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है। इस दौरान निर्दोष व्यक्ति को डरने की जरूरत नहीं है। वहीं आमजन की सुविधा के लिए 10 से दोपहर 3 बजे तक बैंक व एटीएम के अलावा सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक कर्फ्यू के समय में ढील दी गई है।