हरियाणा के सीएम मनोहर लाल।
– फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
विस्तार
नूंह जिले में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सोमवार शाम चार बजे से लेकर दो अगस्त रात 12 तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इस संबंध में हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने आदेश जारी किया है। गृह सचिव के अनुसार नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए, जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (केवल थोक एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
केवल वायस कॉल चालू रहेंगी। उधर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज मामले को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। स्थिति को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मेवात भेजा जा रहा है। साथ ही केंद्र सरकार से भी संपर्क साधा गया है और तीन कंपनियों को वहां पर एयरड्राप किया जा रहा है ताकि वहां पर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा सके।
सीएम की शांति बहाली की अपील, संवाद से सभी मुद्दों का हो सकता है हल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह जिले में उत्पन्न स्थिति पर आम जनता से शांति की अपील करते हुए कहा है कि संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें। नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति देश के संविधान से ऊपर नहीं है। देश की अखंडता और शांति के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए।
इंटरनेट इसलिए बंद किया गया है, ताकि लोग अफवाहें न फैलाएं। हम वहां शीघ्र अतिशीघ्र शांति बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है और केंद्र से भी मदद मांगी गई है। जहां लोग फंसे हैं, उनको रेस्क्यू किया जा रहा है। नूंह के लोगों से अपील है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें। अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा।