08:52 AM, 04-Aug-2023
हरियाणा में शुक्रवार की नमाज से पहले गुरुग्राम में सदर बाजार, जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।
#WATCH हरियाणा: शुक्रवार की नमाज से पहले गुरुग्राम में सदर बाजार, जामा मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। pic.twitter.com/OakSQn3SCL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2023
08:51 AM, 04-Aug-2023
पुलिस प्रशासन की पैनी नजर
जुमे की नमाज में लोग इकट्ठा न हो और किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दें इसको लेकर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। इसी को लेकर उपायुक्त प्रशांत पंवार ने उलेमाओं की बैठक ली और उनसे आग्रह किया वे शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
08:51 AM, 04-Aug-2023
नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला
नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर उन्हें भिवानी का एसपी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है।
Haryana | Nuh SP Varun Singla transferred and posted as SP Bhiwani. IPS Narendra Bijarniya replaces him as SP Nuh.
— ANI (@ANI) August 4, 2023
08:46 AM, 04-Aug-2023
Nuh Violence Live: नूंह एसपी का तबादला, 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील; जुमे की नमाज घरों में पढ़ने की अपील
शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा अभी शांत नहीं है। नूंह में फिर एक धार्मिक स्थल को आग लगाने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उधर, सरकार ने हिंसा के बाद सख्त एक्शन लिया है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। उधर, आज नूंह में कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में आज घरों में ही जुमे की नमाज अदा करने की अपील की गई है।