न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व कप के उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड को हराने वाले न्यूजीलैंड ने अपनी जीत का क्रम जारी रखते हुए नीदरलैंड को 99 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड की यह नीदरलैंड पर विश्वकप में दूसरी जीत है। इससे पहले दोनों टीमें 1996 में भिड़ी थीं, जहां न्यूजीलैंड को 119 रन से जीत मिली थी। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो मिचेल सैंटनर रहे। पहले उन्होंने 17 गेंद में 36 रन की पारी खेली इसके बाद 59 रन देकर पांच विकेट लिए। यह इस विश्वकप में किसी गेंदबाज के पहले पांच विकेट हैं।
अंक तालिका में न्यूजीलैंड के अब दो मैच में चार अंक हो गए हैं और वह पहले स्थान पर बरकरार है। दूसरी ओर, नीदरलैंड की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पिछले मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद में ही हराया था।