OceanGate: ओशनगेट कंपनी ने अपने सभी ऑपरेशन किए निलंबित, टाइटन पनडुब्बी विस्फोट के बाद लिया फैसला

OceanGate: ओशनगेट कंपनी ने अपने सभी ऑपरेशन किए निलंबित, टाइटन पनडुब्बी विस्फोट के बाद लिया फैसला



titan submersible implosion
– फोटो : Twitter

विस्तार


टाइटन पनडुब्बी विस्फोट के बाद ओशनगेट कंपनी ने ऐसे सभी ऑपरेशन को निलंबित करने का फैसला किया है। टाइटैनिक जहाज का मलबा देखने गई टाइटन नाम की पनडुब्बी में विस्फोट हुआ था। इस हादसे में पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे के कारण ओशनगेट कंपनी ने अपने सभी ऑपरेशन निलंबित कर दिए हैं।

ओशनगेट ने कहा कि टाइटैनिक जहाज के मलबे के मिशन के दौरान टाइटन पनडुब्बी के दुर्घटनाग्रस्त होने से कंपनी के सीईओ और चार यात्रियों की मौत के कुछ हफ्तों बाद अपनी वेबसाइट पर सभी खोजी और वाणिज्यिक संचालन को निलंबित कर रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ऑपरेशन निलंबित करने से संबंधित नोटिस कब जोड़ा है।

पिछले सप्ताह मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओशनगेट अभी भी अटलांटिक महासागर में लगभग 12,500 फीट की गहराई में स्थित टाइटैनिक का मलबा दिखने के लिए यात्रा का विज्ञापन कर रहा था। इस विज्ञापन के मुताबिक कंपनी ने अगले साल 2024 के लिए 12 से 20 जून और 21 से 29 जून तक दो भ्रमण योजना बनाई है। विज्ञापन में इसके अलावा 2023 मिशन को ‘वर्तमान में चल रहा’ बताया गया था।

पनडुब्बी में टाइटैनिक जहाज के अवशेष को देखने के लिए पांच सदस्यों को ले जाने की क्षमता थी। उसमें सवार एक यात्री ब्रिटिश व्यवसायी हैं। व्यापारी हामिश हार्डिंग (58) एविएटर, अंतरिक्ष पर्यटक और दुबई स्थित एक्शन एविएशन के अध्यक्ष थे। हामिश हार्डिंग वही शख्स थे, जिन्होंने नामीबिया से चीता लाने की परियोजना में भारत सरकार का सहयोग किया था।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *