भारत की विश्व कप टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विश्व कप टीम का एलान किया। आईसीसी के नियम के अनुसार 27 सितंबर तक टीमों में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन अजीत अगरकर ने साफ किया कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो विश्व कप टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
2023 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम की औसत उम्र अब तक हुए हर वनडे विश्व कप की टीम से ज्यादा है। इससे पहले भारत की सबसे उम्रदराज टीम 2019 विश्व कप में थी और इस टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, भारत के लिए सकारात्मक बात यह है कि 1983 और 2011 में में विश्व कप जीतने वाली टीमें अपने समय की सबसे उम्रदराज भारतीय विश्व कप टीमें थीं।