पाकिस्तान टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंस गई है। भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी की टीम में वायरल बुखार फैल गया है। कई खिलाड़ी इसकी चपेट में आए हैं। हालांकि, अधिकतर खिलाड़ियों की तबीयत अब ठीक हो चुकी है। दो खिलाड़ी अभी भी बीमार हैं। इनमें से एक को तेज बुखार है। पाकिस्तान को अपना अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है और यह इस टीम के लिए बुरी खबर है।
पाकिस्तान टीम वर्तमान में बेंगलूरु में है। 20 अक्तूबर को यह टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कई खिलाड़ी वायरल संक्रमण की चपेट में आकर अस्वस्थ हो गए हैं। जबकि अधिकांश टीम अप्रभावित है या अब ठीक हो गई है, कम से कम दो खिलाड़ी अभी भी बीमार हैं, और एक अभी भी बुखार से पीड़ित है।
कल शाम, पाकिस्तान की टीम बेंगलूरू में टीम डिनर के लिए अपने होटल से निकली थी। टीम को आज (17 अक्तूबर) स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे से रात नौ बजे तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास सत्र करना था, जिसका समय अब घटाकर रात आठ बजे कर दिया गया है।
पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर अहसान नागी ने बताया, ”पिछले कुछ दिनों में कुछ खिलाड़ियों को बुखार हुआ और उनमें से ज्यादातर इससे पूरी तरह ठीक हो गए हैं। जो लोग ठीक होने के चरण में हैं वे टीम मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं। पाकिस्तान आज शाम छह से आठ बजे तक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ट्रेनिंग करेगा।
पाकिस्तान ने हैदराबाद में अपने विश्व कप अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले दो मैच जीते। हालांकि, उन्हें 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। टीम उम्मीद कर रही है कि खिलाड़ियों की रिकवरी जल्द ही पूरी हो जाए और सभी खिलाड़ी फिट हों और 20 अक्तूबर को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध हों। वर्तमान में पाकिस्तान तीन मैचों में चार अंकों के साथ विश्व कप अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।