जय शाह ने कहा है कि विश्व कप का शेड्यूल बदला जाएगा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत में अक्तूबर और नवंबर के महीने में होने वाले वनडे विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव होना तय है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है। शाह ने कहा कि वनडे विश्व कप में शामिल आईसीसी के तीन सदस्यों को विश्व कप के शेड्यूल से समस्या है। इस वजह से इसमें बदलाव किए जाएंगे। जय शाह के इस बयान से साफ हो गया है कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख भी बदली जाएगी। यह मैच पहले 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में होना था।