रवि शास्त्री ने प्लेइंग-11 में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खिलाने की वकालत की है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि एशिया कप और वनडे विश्व कप में शीर्ष सात बल्लेबाजों में से तीन बल्लेबाज बाएं हाथ के हों। इससे टीम इंडिया के मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी। शास्त्री ने कहा कि भारतीय टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ दो और बाएं हाथ के बल्लेबाज खेल सकते हैं। उन्होंने कुछ नाम भी गिनाए हैं और कहा है कि चयनकर्ताओं को लगता है कि यह तैयार हैं तो उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने में देरी नहीं करनी चाहिए।