ODI World Cup: विश्व कप से पहले 2019 की राह पर भारत, कहीं इस बार भी भारी न पड़ जाए प्रयोग, जानें पूरा मामला

ODI World Cup: विश्व कप से पहले 2019 की राह पर भारत, कहीं इस बार भी भारी न पड़ जाए प्रयोग, जानें पूरा मामला



इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारत ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जीत जरूर हासिल की, लेकिन उसके लिए भारतीय बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पांच विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में बैटिंग ऑर्डर और बॉलिंग ऑर्डर में कई बदलाव किए। जहां ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए भेजा गया, वहीं रोहित सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए। मुख्य गेंदबाजों के रहते हार्दिक पांड्या से ओपनिंग बॉलिंग कराई गई।

अब सवाल यह उठता है कि जब टीम इंडिया के सामने वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए अधिकतम 11 वनडे मैच बचे हैं, ऐसे में क्या टीम में इतने प्रयोग करना टीम मैनेजमेंट के लिए सही है? 2019 वनडे विश्व कप से पहले भी भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यही प्रयोग किया था। इसका खामियाजा टीम इंडिया को विश्व कप में चुकाना पड़ा था, जब ऐन मौके पर पूरी टीम ढह गई थी। इस साल भारत में ही विश्व कप होना है, उससे पहले टीम इंडिया और चयनकर्ताओं के सामने कई सवाल हैं, जिनका उन्हें हल ढूंढना जरूरी है। आइए जानते हैं…

Give Rahul Dravid a fair opportunity to rebuild, Rohit Sharma should hit  the refresh button: Graeme Smith | Cricket News - Times of India



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *