सभी टीमों के कप्तान
– फोटो : ICC
विस्तार
भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे विश्व कप के 13वें संस्करण का आगाज आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। उद्घाटन मैच में गत विजेता इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमों के बीच 2019 विश्व कप का फाइनल मैच हुआ था। इंग्लैंड की टीम एक बार यह खिताबी ट्रॉफी जीत चुकी है। वहीं, न्यूजीलैंड को अपने पहले खिताब का इंतजार है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। न्यूजीलैंड की कप्तानी केन विलियम्सन कर रहे हैं। वह चोट के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टॉम लाथम कप्तान करते दिखेंगे। वहीं, आईसीसी और बीसीसीआई ने बुधवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं किया। इसकी जगह ‘कैप्टंस डे’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। आइए जानतें हैं टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों के कप्तान ने क्या कहा…