ऑस्ट्रेलियाई टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी वनडे वर्ल्ड कप से करीब दो महीने पहले ही इस मार्की टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया है। पैट कमिंस वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते दिखेंगे। वर्ल्ड कप के लिए एक स्क्वॉड में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, इन्हीं 18 खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे और बाकी को रिजर्व में रखा जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछला वनडे मार्च में भारत में खेला था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्नस लाबुशेन भी शामिल थे। हालांकि, वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में लाबुशेन का नाम नहीं है। यानी उन्हें वर्ल्ड कप के प्लान और टीम से बाहर कर दिया गया है। टेस्ट में शानदार औसत रखने वाले लाबुशेन का वनडे में कुछ प्रदर्शन नहीं रहा है। 30 वनडे में अब तक उन्होंने 31.37 की औसत से 847 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
भारतीय दौरे पर कमिंस निजी कारण से नहीं खेले थे। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में उनकी भी वापसी हुई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि दोनों के खिलाफ सीरीज में यही टीम खेलेगी।
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।