ज्ञापन देते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी
– फोटो : स्वयं
विस्तार
पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं, इसी क्रम में अलीगढ़ के डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया गया। वहां उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपना 10 सूत्रीय ज्ञापन भी दिया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष जगवीर सिंह व जिला मंत्री वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को प्रांतीयकरण, शिक्षकों व कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा, स्थानांतरण का सरलीकरण, प्रधानाचार्य भर्ती लिखित परीक्षा द्वारा हो, अधिनियम 1982 की धारा-18 और 21 की समाप्ति की पुन: स्थापना, कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करना, माध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर होनी चाहिए।
धरने की अध्यक्षता अशोक कुमार गुप्ता व संचालन रमेश चंद्र ने किया। अटेवा जिलाध्यक्ष राम ध्यान यादव, राम किशोर, अजय यादव, चंद्रावती, अनुराग देवी, सोनी, राम नरेश, मयंक वर्मा आदि मौजूद रहे।