Oneplus Nord 3 vs Moto Edge 40: मिड रेंज में कौन-सा फोन खरीदना है फायदे का सौदा, जानें पूरी डिटेल्स

Oneplus Nord 3 vs Moto Edge 40: मिड रेंज में कौन-सा फोन खरीदना है फायदे का सौदा, जानें पूरी डिटेल्स


वनप्लस ने हाल ही में अपनी नॉर्ड सीरीज के लेटेस्ट फोन Oneplus Nord 3 को भारत में लॉन्च किया है। बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज कंपनी की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज है। Oneplus Nord 3 के साथ मीडियाटेक का डाइमेंशन 9000 चिपसेट और 16 जीबी LPDDR5X रैम का सपोर्ट मिलता है। कंपनी फोन के साथ महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी दे रही है। इसी रेंज में Moto Edge 40 भी आता है। इस फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग और कर्व्ड डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। यदि आप भी इन दोनों फोन में से कंफ्यूज हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको Oneplus Nord 3 vs Moto Edge 40 के सभी फीचर्स, कैमरा और बैटरी तक की जानकारी देने वाले हैं।



Oneplus Nord 3 vs Moto Edge 40: डिस्प्ले और डिजाइन 

  • OnePlus 11R में 6.74 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जो (2772×1240 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 1450 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। फोन मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। 
  • Motorola Edge 40 में 6.55 इंच का फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। Moto Edge 40 तीन कलर ऑप्शन- एक्लिप्स ब्लैक, लुनार ब्लैक और नेबुला ग्रीन कलर में आता है। 


Oneplus Nord 3 vs Moto Edge 40: प्रोसेसर और स्टोरेज 

  • OnePlus Nord 3 में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर, 16 जीबी LPDDR5X रैम और 256 जीबी UFS3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13.1 पर चलता है। वनप्लस ने Nord 3 के साथ 3 साल के महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट देने का वादा किया है। 
  • Motorola Edge 40 में मीडियाटेक Dimensity 8020 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB का UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ एंड्रॉयड 13 और IP68 की रेटिंग भी मिलती है।   


Oneplus Nord 3 vs Moto Edge 40: कैमरा 

  • OnePlus Nord 3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। Oneplus Nord 3 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस (सोनी IMX890/OIS), 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 
  • Moto Edge 40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल, (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) और सेकेंडरी लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। इसके साथ मैक्रो विजन भी है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। 


Oneplus Nord 3 vs Moto Edge 40: बैटरी और कनेक्टिविटी

  • OnePlus Nord 3 में 5000mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, NFC और GPS का सपोर्ट मिलता है। 
  • Motorola Edge 40 में 4500mAh की बैटरी और 68W TurboPower वायर चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट मिलता है। 




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *