ओपेनहाइमर फिल्म रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
ओपेनहाइमर
कलाकार
सिलियन मर्फी
,
रॉबर्ट डाउनी जूनियर
,
एमिली ब्लंट
,
मैट डैमन
और
रामी मलेक आदि
लेखक
क्रिस्टोफर नोलन (काल बर्ड व मार्टिन जे शेरविन की पुस्तक अमेरिकन प्रोमिथस पर आधारित)
निर्देशक
क्रिस्टोफर नोलन
निर्माता
एम्मा थॉमस
,
चार्ल्स रोवेन
और
क्रिस्टोफर नोलन
रिलीज डेट
21 जुलाई 2023
गिनती के लोग ही हैं अब इस दुनिया में जिनकी अपनी यादों में हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम के दिनों की बातें शामिल होंगी। 78 साल पहले द्वितीय विश्व युद्ध को निर्णायक मुकाम तक लाने और इसके बाद पूरी दुनिया की तस्वीर बदल देने वाली इस घटना से पहले के कालखंड को सिनेमा के विशालतम परदे (आईमैक्स) पर उतारने का जीवट उन क्रिस्टोफर नोलन ने दिखाया है जिनके प्रशंसकों की तादाद जितनी अमेरिका में हैं उससे कहीं अधिक दुनिया के दूसरे देशों में हैं। नोलन इस दौर के सबसे महान फिल्मकारों में कब के शामिल हो चुके हैं। वह उन चुनिंदा निर्देशकों में हैं जिनके प्रशंसकों की तादाद संभवत: विश्व सिनेमा में इस दौर में सबसे ज्यादा है। वह अपने आप में किवदंती बन चुके हैं और उनका सिनेमा हर बार रुपहले परदे पर एक ऐसा अध्याय लिखता है जिसकी प्रतिध्वनि अगले साल भर चलने वाले पुरस्कारों में सुनाई देती है। अगले साल के ऑस्कर पुरस्कारों में उनकी नई फिल्म ‘ओपनहाइमर’ कितनी श्रेणियों में नामांकित होगी, इस पर चर्चा फिल्म की रिलीज के पहले ही शुरू हो चुकी है।