पटना में विपक्षी एकता की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला
खास बातें
Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर देशभर के भाजपा-विरोधी 15 दलों की पटना में बैठक होने वाली है। दोपहर में करीब दो से ढाई घंटे सभी नेता बैठेंगे। नीतीश कुमार समेत छह मुख्यमंत्री बैठक में रहेंगे। राहुल गांधी आ रहे हैं।
लाइव अपडेट
08:59 AM, 23-Jun-2023
Opposition Meeting in Patna : भाजपा विरोधी दलों का पटना में महाजुटान; 6 सीएम, राहुल समेत यह दिग्गज बैठेंगे
ममता ने कहा- साथ मिलकर लड़ेंगे
इधर, गुरुवार शाम मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि हमलोग एक साथ लड़ेंगे। मीटिंग में जो बात होगी वो शेयर करेंगे, अभी कुछ नहीं बता सकते। मीटिंग में जो तय होगा वो सबके लिए होगा। वहीं राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा यह बैठक काफी अहम है। हमलोगों की यही कामना है कि आज की मीटिंग सफल हो। शुरुआत अगर अच्छी हो तो अंजाम भी अच्छा होगा। पूरे देश को लोग चाहते हैं कि यह मीटिंग सफल हो।