08:38 AM, 18-Jul-2023
बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में विपक्षी पार्टियों की बैठक होनी है। बैठक के लिए होटल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भारी संख्या में पुलिसकर्मी होटल के गेट और आसपास तैनात दिखाई दे रहे हैं। ट्रैफिक का भी इस तरह प्रबंधन किया गया है कि बैठक स्थल या इसके आसपास कोई समस्या ना हो।
08:22 AM, 18-Jul-2023
केरल के पूर्व सीएम ओमान चांडी के निधन पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने जताया दुख
जहां एक तरफ बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है, वहीं केरल में कांग्रेस को झटका लगा है। दरअसल केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम ओमान चांडी का मंगलवार को निधन हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओमान चांडी के निधन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं ओमान चांडी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक जननेता थे। उन्होंने पूरे समर्पण और शानदार नेतृत्व क्षमता से केरल के विकास और देश की राजनीति में अमिट छाप छोड़ी। वह अपने समर्पण और लोगों की सेवा के लिए याद किए जाएंगे।’
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई टी मुहम्मद बशीर ने भी ओमान चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया। आईयूएमएल नेता ने कहा कि वह बहुत प्रभावी प्रशासक थे और वह काफी दयालु इंसान थे। मैंने उनके साथ काम किया है। वह बहुत ही सक्षम मंत्री थे। उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा में लगाया। ओमान चांडी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। यह पूरी राजनीतिक व्यवस्था का नुकसान है।
08:10 AM, 18-Jul-2023
नीतीश के खिलाफ लगे पोस्टर
– फोटो : ANI
बेंगलुरु में नीतीश के खिलाफ लगे पोस्टर
वहीं विपक्षी पार्टियों की बैठक के बीच बेंगलुरु में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सड़कों पर पोस्टर दिखाई दे रहे हैं। दरअसल इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का अस्थिर उम्मीदवार बताया गया है। साथ ही इन पोस्टर्स में बिहार में एक ही पुल के दो बार गिरने को लेकर भी नीतीश कुमार की आलोचना की गई है।
08:01 AM, 18-Jul-2023
पश्चिम बंगाल भाजपा के विधायक अग्निमित्रा पॉल ने विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा है कि सीपीएम और कांग्रेस की कोई विचारधारा नहीं है। पश्चिम बंगाल में ये दोनों पार्टियां टीएमसी के खिलाफ लड़ रही हैं और आरोप लगा रही हैं कि ममता बनर्जी कांग्रेस और सीपीएम कैडर के लोगों का कत्ल करा रही हैं। वहीं बेंगलुरु में इन पार्टियों के नेता साथ बैठकर भोज कर रहे हैं और गठबंधन की बात कर रहे हैं!
07:52 AM, 18-Jul-2023
Opposition Meeting LIVE: बेंगलुरु में विपक्ष का महाजुटान, शरद पवार भी होंगे शामिल, नीतीश के खिलाफ लगे पोस्टर
नई दिल्ली में एनडीए का जमावड़ा
जहां बेंगलुरु में विपक्ष एकजुट हो रहा है, वहीं सत्ताधारी भाजपा ने भी एनडीए को एकजुट करने की तैयारी कर ली है। बता दें कि नई दिल्ली में आज एनडीए की बैठक होने जा रही है, जिसमें 38 पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं।