04:57 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Match Live : बाबर आजम आउट
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आउट हो गए हैं। उन्हें 42वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नूर अहमद ने मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराया। बाबर ने 92 गेंद की पारी में 74 रन बनाए। इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान के 42 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन हो गए हैं। शादाब खान के साथ इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं।
04:34 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Match Live : शकील भी पवेलियन लौटे
पाकिस्तान को चौथा झटका सऊद शकील के रूप में लगा। वह 34 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए। शकील को मोहम्मद नबी ने राशिद खान के हाथों कैच कराया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस विश्व कप में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। पाकिस्तान ने 37 ओवर में चार विकेट पर 178 रन बना लिए हैं।
03:36 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Match Live : अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान आउट
पाकिस्तान को दूसरा झटका अब्दुल्ला शफीक के रूप में लगा। वह 75 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल्ला को नूर अहमद ने 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। उनके बाद फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान भी आउट हो गए। रिजवान को नूर अहमद ने 25वें ओवर की चौथी गेंद पर मुजीब उर रहमान के हाथों कैच कराया। रिजवान ने 10 गेंद पर आठ रन बनाए। पाकिस्तान ने 26 ओवर में तीन विकेट पर 124 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम 36 और सऊद शकील तीन रन बनाकर नाबाद हैं।
03:29 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। उसने 22 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। अब्दुल्ला शफीक और कप्तान बाबर आजम ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। अब्दुल्ला 58 और बाबर 32 रन बनाकर नाबाद हैं।
03:19 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Live Score: अब्दुल्ला शफीक का अर्धशतक
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 19वें गेंद पर चौथे गेंद पर दो रन लेकर अर्धशतक पूरा किया। पाकिस्तान ने 19 ओवर में एक विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। अब्दुल्ला 50 और बाबर आजम 25 रन बनाकर नाबाद हैं।
02:45 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Live Score: नहीं चला इमाम उल हक का बल्ला
पाकिस्तान को पहला झटका 11वें ओवर की पहली गेंद पर लगा। इमाम उल हक को अजमतुल्लाह ने नवीन उल हक के हाथों कैच करा दिया। इमाम 22 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अब्दुल्ला शफीक के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान का स्कोर 11 ओवर में एक विकेट पर 63 रन है। अब्दुल्ला शफीक 39 और कप्तान बाबर आजम छह रन बनाकर नाबाद हैं।
02:33 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान के 50 रन पूरे
पाकिस्तान की टीम के 50 रन पूरे हो गए। उसने आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के 51 रन बना लिए हैं। अब्दुल्ला शफीक 31 गेंद पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक चार चौके और दो छक्के लगाए। इमाम उल हक 17 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद हैं। शफीक और इमाम ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है।
02:01 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान की पारी शुरू
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की पारी शुरू हो गई है। अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर उतर चुके हैं। अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत नवीन उल हक ने की है। अब्दुल्ला और इमाम के ऊपर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है।
01:40 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नूर अहमद।
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ।
01:36 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Live Score: पाकिस्तान की टीम में शादाब की हुई वापसी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने टीम में एक बदलाव किया। मोहम्मद नवाज की जगह उपकप्तान शादाब खान की वापसी हुई है। नवाज बुखार के कारण इस मैच में नहीं खेल पाए। वहीं, अफगानिस्तान ने भी एक बदलाव किया। तेज गेंदबाज फजहलहक फारूकी की जगह नूर अहमद को शामिल किया गया है।
12:47 PM, 23-Oct-2023
PAK vs AFG Match Live : पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौटी, कप्तान बाबर आजम 74 रन बनाकर आउट
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व कप के 22वें मैच में पाकिस्तान के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम पिछले दो मैचों में हारी है। उसे भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी हराया है। दूसरी ओर, अफगानिस्तान को पिछले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया है। हालांकि, उसने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था। ऐसे में पाकिस्तान को उससे बचकर रहना होगा।