डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
विश्व कप के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। उनका यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने शतक लगा दिया। दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी।
वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 21वां और मार्श ने दूसरा शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर परेशान किया। वॉर्नर और मार्श ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए इतिहास भी रच दिया। विश्व कप में यह पहला अवसर है जब ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने एक मैच में शतकीय पारी खेली। मार्श की बात करें तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाकर उसे खास बना दिया। वह जन्मदिन पर ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।