PAK vs AUS Match Live: डेविड वॉर्नर के बाद मिचेल मार्श का भी अर्धशतक, पाकिस्तान को पहले विकेट की तलाश

PAK vs AUS Match Live: डेविड वॉर्नर के बाद मिचेल मार्श का भी अर्धशतक, पाकिस्तान को पहले विकेट की तलाश


03:22 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18 ओवर में 144/0

ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में बिना किसी नुकसान के 144 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 71 और मिचेल मार्श 62 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान को मैच में पहले विकेट की तलाश है।

03:14 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: मिचेल मार्श ने भी लगाया अर्धशतक

डेविड वॉर्नर के बाद मिचेल मार्श ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। मार्श ने लगाया दूसरे मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।

03:00 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: वॉर्नर ने लगाया अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। साथ ही मिचेल मार्श के साथ उनकी शतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 119 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 61 और मिचेल मार्श 49 रन बनाकर नाबाद हैं।

02:52 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 88/0

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है। उसने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 88 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 45 और मिचेल मार्श 36 रन बनाकर नाबाद हैं। पाकिस्तान को पहले विकेट की तलाश है।

02:23 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: बाल-बाल बचे वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पांचवें ओवर में जीवनदान मिला। शाहीन अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर ने उनका कैच छोड़ दिया। अफरीदी की शॉर्ट गेंद को वॉर्नर ठीक से नहीं खेल पाए। गेंद उनके बल्ले से लगकर काफी ऊपर चली। अपना पहला विश्व कप मैच खेल रहे उसामा मीर उस कैच को नहीं ले पाए। उन्होंने आसान कैच को छोड़ दिया। वॉर्नर बाल-बाल बच गए। पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श 14 और डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर नाबाद हैं।

02:02 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हो गई है। विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ मिचेल मार्श क्रीज पर उतरे हैं। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन अफरीदी ने की। उनकी पहली गेंद डेविड वार्नर के पैड पर लगी। अफरीदी ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। पाकिस्तान ने रीव्यू लिया। इस दौरान यह साफ पता चला कि गेंद पैड पर लगने से पहले बल्ले से लगी थी। पाकिस्तान का एक रीव्यू बर्बाद हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं।

01:37 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

01:34 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: बाबर ने जीता टॉस, एक बदलाव किया

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने टॉस के दौरान बताया कि उपकप्तान शादाब खान इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। शादाब की जगह उसामा मीर को मौका दिया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एक भी बदलाव नहीं किया है।

01:19 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: टॉस पर सबकी नजरें

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच में थोड़ी देर में टॉस होगा। अब देखना है कि टॉस जीतने वाली टीम क्या फैसला लेती है। बाबर आजम और पैट कमिंस के फैसले पर सबकी नजरें हैं।

12:41 PM, 20-Oct-2023

AUS vs PAK Live Score: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव

पाकिस्तान को दबाव में बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार भारत के खिलाफ महामुकाबले में 1992 की चैंपियन टीम दबाव नहीं झेल सकी। भारत ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में सात विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में पाकिस्तान का प्रदर्शन भले ही अच्छा रहा हो, लेकिन श्रीलंका का आक्रमण भी आला दर्जे का नहीं था।

12:33 PM, 20-Oct-2023

PAK vs AUS Match Live: डेविड वॉर्नर के बाद मिचेल मार्श का भी अर्धशतक, पाकिस्तान को पहले विकेट की तलाश

नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। विश्व कप के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की चुनौती है। दोनों टीमें बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। उसने पिछले मैच में श्रीलंका को हराया था। वहीं, पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। बाबर आजम की टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *