03:57 PM, 14-Sep-2023
PAK vs SL Asia Cup Live: कोलंबो में अभी भी हो रही बारिश
कोलंबो के मौसम में कुछ ज्यादा सुधार नहीं है। वहां लगातार बारिश हो रही है। मैदान पर कवर्स हैं। पूरा मैदान ढका हुआ है। पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि जल्द से जल्द बारिश खत्म हो और मैच शुरू हो। अगर मुकाबला रद्द होता है तो श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
03:01 PM, 14-Sep-2023
PAK vs SL Asia Cup Live: फिर से आई बारिश
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 के मैच में टॉस अब तक नही हो पाया है। कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ था तो टॉस की तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन बारिश फिर से आ गई। इस कारण टॉस में और ज्यादा देरी होगी।
02:45 PM, 14-Sep-2023
PAK vs SL Asia Cup Live: थोड़ी देर में होगा टॉस
कोलंबो में मौसम साफ हो गया है और मैदान के ऊपर से कवर्स के हटा दिए गए हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। थोड़ी देर में टॉस हो सकता है।
02:32 PM, 14-Sep-2023
PAK vs SL Asia Cup Live: टॉस में देरी
बारिश के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में टॉस अब तक नहीं हो पाया है। कोलंबो में सुबह से ही मौसम खराब है और लगातार बारिश के कारण मैदान को पूरी तरह से ढका गया है।
02:10 PM, 14-Sep-2023
PAK vs SL Asia Cup Live: अगर बारिश के कारण खेल रद्द हुआ तो क्या होगा?
एशिया कप में बारिश ने पहले ही कई मैचों को प्रभावित किया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सुपर 4 मैच में भी ऐसा हो सकता है। गुरुवार को कोलंबो में बारिश की संभावना है। अगर मैच पूरी तरह नहीं हो पाया और रद्द करना पड़ा तो श्रीलंका को फायदा होगा। दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक जुड़ जाएंगे। ऐसे में तीन-तीन मैचों में दोनों के तीन-तीन अंक होंगे। श्रीलंका बेहतर नेट रनरेट के आधार पर फाइनल में पहुंच जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि मैच पूरा हो।
01:51 PM, 14-Sep-2023
PAK vs SL Asia Cup Live: इस मैच के लिए क्या कोई रिजर्व डे है?
नहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। एशिया कप में सिर्फ फाइनल और भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया। भारत रिजर्व डे पर ही पाकिस्तान के खिलाफ जीता था।
01:25 PM, 14-Sep-2023
PAK vs SL Asia Cup Live: पाकिस्तान के लिए क्या है समीकरण?
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच एक तरह से एशिया कप का सेमीफाइनल है। इस टूर्नामेंट के फॉर्मेट में सेमीफाइनल मैच नहीं है, लेकिन फाइनल को देखते हुए यह मुकाबला एक तरह से वैसा ही है। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
01:00 PM, 14-Sep-2023
PAK vs SL Asia Cup Live: कोलंबो में हो रही झमाझम बारिश, पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में अब तक नहीं हो सका है टॉस
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में गुरुवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए काफी अहम है। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वह फाइनल में 17 सितंबर को भारत से खेलेगी।